सांसद रेखा वर्मा ने क्षेत्र के विकास के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिली

महोली (सीतापुर)।(आरएनएस ) सांसद धौरहरा रेखा अरुण वर्मा ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास संबंधी कई अहम विषयों को उनके समक्ष रखा। धौरहरा लोकसभा के अंतर्गत आने वाली पांचों विधानसभाओं में उनके विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित कई अहम रोड़ व सड़कों का प्रस्ताव व संसदीय क्षेत्र में कई बड़े पुलों पुलिया, रपटा के निर्माण की मांग सांसद रेखा वर्मा ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से की। सांसद ने कस्ता विधानसभा कि मितौली से बड़ागांव को जोडने वाले मार्ग व बेहजम से भूलनपुर होते हुए ओयल मार्ग, धौरहरा विधानसभा के बसंतपुर डिविजन मार्ग, मोहम्मदी विधानसभा के जहानीखेड़ा बरवर मार्ग, महोली विधानसभा के महोली से कुल्हा घाट मार्ग व महोली से पिसावां मार्ग के सुद्धरीकरण व चैड़ीकरण का प्रस्ताव सौंपा। हरगांव से महोली चैड़ीकरण में महोली कस्बे में हो रहे अतिक्रमण पर भी वार्तालाप किया। कई अहम पुलों के निर्माण कराने का भी सांसद ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से अनुरोध किया। धौरहरा व हरगांव विधानसभा के दो ब्लाक ईसानगर विकास खण्ड व बेहटा विकासखण्ड के गाँवों के मध्य से निकली शारदा नदी के बीच एक पुल के निर्माण हेतु अनुरोध किया। तब तक के लिए कछुआ पुल डलवाने का प्रस्ताव सौपा। जिससे कि लखीमपुर खीरी व सीतापुर दोनों जनपदों के नदी के किनारे बसे दर्जनों गाँवों के बीच आवागमन हो सके।