सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण के दौरान संबोधित करते डीएम तथा उपस्थित विधायक।

रेउसा (सीतापुर)।(आरएनएस ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रैन बसेरा व सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी व क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी द्वारा फ ीता काटकर किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में बोलते हुये विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि रेउसा नम्बर वन बने इसके सभी को सहयोग करना चाहिये। क्षेत्र का विकास करना मेरी प्राथमिकता है। इसके लिये मैं सतत परिश्रम करता रहूंगा। सरकार की योजनाओं को गरीब की चैखट तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। सरकारी जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराया गया। सरकार की स्वच्छता योजना के लिये शौचालय बनवाये गये हैं। इस कार्यक्रम में बोलते हुये जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि विकास की सम्भावनायें व मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों के लिये कार्य किये जा रहे हैं। आगमन की सुविधा के लिये सड़कों का लगातार सुधार हो रहा है। बाढ़ पीडि़त क्षेत्र में तटबन्ध बनवाये गये हैं आगे भी और परियोजनायें बनाई जा रही हैं। बिजली के क्षेत्र में भी कार्य किये जा रहे हैं। गन्ना किसानों की कठिनाइयां समाप्त की गई भुगतान शीघ्र किया गया। स्वास्थ्य क्षेत्र में जल जनित व छुआ छूत की बीमारियों के रोकथाम के लिये कार्य किये जा रहे हैं। रेउसा में रैन बसेरा व शुलभ शौचालय के लोकार्पण के बाद जिलाधिकारी द्वारा किशोरगंज उपकेंद्र पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ किया गया। जहां कैम्प लगाकर 56 गोल्डन कार्ड वितरित किये गये। रेउसा के कर्यक्रम में सन्दीप मिश्रा दीप ने स्वागत गीत गया और डॉ सन्दीप बाजपेई ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा स्वाथ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अनंत मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये सरकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी दी। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि रामस्वरूप भार्गव, ओमप्रकाश मिश्र, उपजिलाधिकारी बिसवां सुरेश कुमार, सीएमओ, प्रधान अशोक बाजपेई, शिबू प्रधान, कृष्णानन्द अवस्थी, सतीश कुमार, यावर अब्बास, ज्ञानेश शुक्ला, सलिल सेठ, जितेंद्र बाजपेई, अखिलेश मिश्र, मनोज कुमार, संतोष सिंह, दीपक तिवारी, विकास शुक्ला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।