सड़क हादसे में चाचा भतीजे की मौत

जौनपुर।(आरएनएस ) सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे की मौत हो गयी। खुटहन थाना क्षेत्र के गढ़ा गोपालापुर गांव निवासी राजनाथ गौतम (36), भतीजे अंकित (15) पुत्र कुमार को साथ लेकर बाइक से सोमवार की शाम सुतौली गांव में बुआ के घर आयोजित भोज में शामिल होने आये थे। देररात घर वापस जाने के लिए कम दूरी वाले अस्पताल रोड से शाहगंज-प्रयागराज मार्ग पर जय गुरुदेव आश्रम मोड़ पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राजनाथ गौतम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अंकित बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने अंकित को आनन-फानन खुटहन सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किए जाने पर जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी भी सांसें थम गईं। पुलिस ने हादसा करने वाली कार पकड़ ली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस   कार्रवाई कर रही है।
फोटो 01-चाचा भतीजे की मौत के बाद रोतेक विलखते परिजन।
स्कूल की बस की चपेट में आने से युवक की मौत
जौनपुर। एक युवक की स्कूल के मिनी बस की चपेट में आने से उस समय मौत हो गई जबववह ममेरे भाई के साथ जा रहा था।  शाहगंज क्षेत्र के बढ़ौना गांव के समीप लखनऊ-बलिया मार्ग पर मंगलवार की सुबह हुए इस हादस में ममेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस   ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।बताते है कि लखनऊ बलिया मार्ग पर   आ रही एक स्कूल की मिनी बस की चपेट में खेतासराय थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी 20 वर्षीय सौरभ कुमार   व 14 वर्षीय विवेक   आ गए। जिसमें सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई और उसका ममेरे भाई विवेक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय   लाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस ने वैन को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया। घायल विवेक को राजकीय पुरुष चिकित्सालय से जिला अस्पताल और वहां से हालत बेहद नाजुक देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ।