सघन मिशन इन्द्रधनुष सत्र 20 का शुभारम्भ करेंगे ग्राम प्रधान-जिलाधिकारी


फर्रूखाबाद संवाददाता।(आरएनएस ) शासन की मंशा के अनुसार आगामी 2 मार्च से प्रारम्भ होने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष सत्र 20 का शुभारम्भ ग्राम प्रधान करेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम प्रधानों को चिन्हित बच्चों की सूची मुहैया कराये। यह बात जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने प्रधान सम्मेलन में आये प्रधानों को सम्बोधित करते हुये नवभारत सभा भवन में कही।
शहर के ठण्ड़ी सड़क स्थित नव भारत सभा भवन मंे ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के अन्तर्गत प्रधान सम्मेलन का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र पैसिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह रहे। संचालन डाॅ0 हरिमोहन कटियार ने किया। कार्यक्रम में विकास खण्ड बढ़पुर 24, कायमगंज 20, नबावगंज 48, मोहम्मदाबाद 38, राजेपुर 22, शमसाबाद 56, कमालगंज से 31 प्रधानों ने सम्मेलन में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा जनता के स्वास्थ्य सेवाओं हेतु करोड़ों रूपये खर्च किया जा रहा है मगर स्वास्थ्य विभाग की लापरहवाही व अनदेखी के चलते स्वास्थ्य सेवाओं को लाभ जनता तक नहीं पहुंच पाता है। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य योजनाओं से सम्बन्धित चिन्हित लाभार्थियों की सूची प्रधानों को क्यों नहीं मुहैया करा रहा है उन्होंने कहा कि एक सप्ताह मंे प्रधानों को मैं स्वयं सूची मुहैया करारूंगा क्यों कि स्वास्थ्य विभाग में जंग लग गई है जिससे शासन द्वारा चलाई जा रही योजनायें प्रभावित हो रही है। श्री सिंह ने कहा है कि अगली 02 मार्च से प्रारम्भ होने वाले सघन मिशन इन्द्र धनुष सत्र 20 का शुभारम्भ ग्राम प्रधानों द्वारा कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील करते हुये कहा कि आगामी सघन मिशन इन्द्रधनुष में टीकाकरण से वंचित बच्चों को ए0एन0एम0 की ड्यूटी लिस्ट मंे अवश्य रूप से शामिल कराये। समस्त ग्राम प्रधान सक्रिय होकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराने का कार्य करें। उन्होने कहा है कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में बहुत कमी देखी जाती है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि स्वयं भ्रमण कर भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं का ग्रामों में जाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। सभी अधिकारी, कर्मचारी क्षेत्र में सक्रिय होकर कार्य करें। अगर स्वास्थ्य विभाग के कार्यो में सुधार नहीं पाया गया तो लिखित रूप से शासन को अवगत कराना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होनंे कहा है कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक ग्रामीणजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का शुभारम्भ किया गया। उनकी मंशा जपद स्तर पर प्रत्येक रविवार को आयोजित मेला में जनप्रतिनिधि/ग्राम प्रधान अवश्य रूप से प्रतिभाग कर अपना एवं अधिक से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराना सुनिश्चित कराये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की सूची ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र पैसिया ने कहा ग्राम स्तर पर छः अलग-अलग समितियां गठित होती है। उन्होंने कहा कि वास्तव में ग्राम स्तर पर समिति सक्रिय नहीं है। ग्रामों में चैपाल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाये। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 चन्द्रशेखर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 दलवीर सिंह, क्षयरोग अधिकारी मनोज मेहरोत्रा, डी0एम0ओ0 कंचन वाला, डी0डी0ओ0 डाॅ0 अमित मिश्रा, डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।