सफाई कर्मियों ने ईओं के खिलाफ झाडू लेकर किया प्रदर्शन

जालौन/उरई।(आरएनएस ) अधिशासी अधिकारी की कार्यप्रणाली से नाराज सफाई कर्मचारियों ने अखिल भारती वाल्मीकि महासभा के तत्वाधान में सड़क पर उतर कर झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया। ईओ के अमर्यादित आचरण तथा सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट किए जाने के विरोध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया तथा कोतवाली जाकर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को प्रत्यावेदन दिया है। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के नगर अध्यक्ष अजीत कुमार पात्रे तथा बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक प्रद्युम्न दीक्षित के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों ने अधिशाषी अधिकारी डीडी सिंह के खिलाफ झाड़ू लेकर हल्ला बोला। सोमवार की दोपहर सफाई कर्मचारी नगर पालिका परिषद में एकत्रित हुए तथा ईओ के जमकर नारेबाजी की। हाथों में झाडूं लेकर सफाई कर्मचारी नारे बाजी करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर ई ओ के स्थानांतरण व भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराने की मांग की है। इस मौके पर मनोज कुमार, पवन कुमार, राजकिशोर, भागीरथ, कामता, राधेश्याम, वीरेन्द्र, देवकी, रानी, आशा, उर्मिला, विमला, मीरा, विजय, सोनू, सन्तोष, अशोक, गुड्डी, रेखा, राम कुमार रजनी हरचरण राजेन्द्र, श्याम बाबू, कल्लू, राजकुमारी, मुन्नी देवी, अरूण कुमार, गंगादीन, संदीप कुमार, सेवाराम, सोवरन वीरेन्द्र, गोविंद, विनोद, आदि सफाई कर्मचारी सम्मलित थे।