पाली,हरदोई।(आरएनएस )बीते दिनों कारगिल शहीद आबिद खां के पिता गफ्फार का बीमारी के चलते इंतकाल हो गया था। सोमवार को सवायजपुर विधायक माघवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने शहीद के घर पहुंच कर आबिद की मां नत्थन बेगम का कुशल क्षेम लिया और कहा कि हर समय सुख ,दुख वह शहीद परिवार के साथ हैं। इसके पश्चात नगर के पंत इंटर कालेज में पंतप्रभा पुस्तक का पांचवा विमोचन किया। कालेज के बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर चित्र व लेखन लिखे गये। कालेज की तरफ से पंतप्रभा का पांचवा अंक प्रकाशित किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामू अग्निहोत्री, आलोक शुक्ल, आशुतोष मिश्र ,शिवा नंद मिश्र, कुलदीप मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
शहीद परिजनों को दी सांत्वना