विज्ञान प्रदर्शनी मेें माडल दिखाती छात्रा।


जौनपुर।महराजगंज क्षेत्र के एबीएस इंटरनेशनल स्कूल एबीएस नगर में शनिवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी एवं डोमेस्टिक जनरेटर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस दौरान अभिभावकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश आर के सिंह ने कहा कि विज्ञान के सिद्धांतो पर आधारित बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी माडल उनके अंतर्निहित प्रतिभा का दर्शन कराते हैं।पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी ने प्रस्तुत मॉडल का अवलोकन करते हुए कहा कि बच्चों में कौशल के विकास के लिए प्रयोग आवश्यक है।वहीं प्रदर्शनी में पहुँचे एडीएम जौनपुर रामप्रकाश ने कहा कि प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए सभी मॉडल स्वयं में अजूबे विज्ञान है। विज्ञान के सिद्धांत जब तक प्रयोगशाला में सिद्ध न कर लिए जाए तब तक शिक्षा का उद्देश्य अधूरा रह जाता है। विज्ञान का अध्ययन तब तक पूरा नहीं माना जाता जब तक उसे प्रयोगशाला में सिद्ध न कर लिया जाए।कार्यक्रम में पहुँचे यूपी कालेज के कृषि विभाग के एचओडी कुलदीप सिंह ने कहा कि सभी बच्चों को प्रदर्शनी में भाग लेना चाहिए।इस प्रदर्शनी से बच्चों को कुछ करने का और सीखने का मौका मिलता है।इस प्रदर्शनी में जूनियर हाई स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत हाइड्रोलिक सिटी मॉडल की सराहना अभिभावकों द्वारा की गई।इस सिस्टम में डैम से गिरने वाले पानी से उत्पादित बिजली से संपूर्ण शहर की आवश्यकता पूरी की जा सकती है।छात्रों द्वारा प्रस्तुत डोमेस्टिक जनरेटर भी आकर्षण का केंद्र रहा।कक्षा 11 के हर्षित त्रिपाठी हर्ष नारायण शिवांश पांडेय द्वारा सोलर सिस्टम,कक्षा 11की सिमरन सिंह शिवानी दूबे अंशिका अवनीश आकाश द्वारा विंड टरबाइन कक्षा 8 के छात्रों द्वारा हाइड्रोलिक जेसीबी विंड मिल स्ट्रीट लाइट पानी बहाव एलार्म ह्यूमन ईयर मेंबर्स कक्षा 6 की छात्रा द्वारा बैक्टीरिया सुपर बग वायरस सिंचाई यंत्र भूकम्प अलार्म एकल दिशा मोटर द्वारा बना विद्युत जनरेटर पवन चक्की व 12 वोल्ट की बैटरी से 220 वोल्ट में बदलकर उसे दो एलइडी बल्ब,मोबाइल चार्जर के साथ साथ बैटरी भी चार्ज करने के प्रोजेक्ट बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए।एबीएस स्कूल का मॉडल वेक्यूम क्लीनर वाटर हीटर पर्यावरण प्रदूषण सौर परिवार का चालित मांडल छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया।इसके अलावा ताजमहल,एफिल टावर संसद भवन का माडल प्रदर्शित किया गया।आयोजित कार्यक्रम में कक्षा बारह के आईआईटी मेंस में क्वालीफाई दो छात्र सत्यम मिश्रा व आयुष को मेडल देकर व सत्र 2019-20 के बेस्ट अचीवमेंट टैलेंट हंट एग्जाम में कक्षा नौ के छात्र मो0 साहिल को पांच हजार एक रुपए, सृजन तिवारी को पैतीस सौ व आदर्श को इक्कीस सौ रुपए, कक्षा सात के छात्र शिवम यादव को पांच हजार एक रुपए, अंश विश्वकर्मा को पैतीस सौ रुपए व कृष्णा को इक्कीस सौ रुपये स्कालरशिप व मेडल पहनाकर मुख्यातिथि व विद्यालय के संस्थापक संजय सिंह द्वारा देकर सम्मानित किया गय  विशिष्ट अतिथि  जय बाबा    रामचन्द्र मिश्रा, डॉ0 राम यश यादव लालजी तिवारी सहित समस्त अतिथियों का संस्थापक संजय सिंह द्वारा स्वागत किया गया और उनके प्रति आभार प्रकट किया।