विश्व हिन्दू महासंघ ने धूमधाम से मनाई सन्त रविदास जयन्ती
मथुरा।(आरएनएस ) जिला इकाई मथुरा द्वारा संत रविदास जयन्ती का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से श्री मुरलीधर हाई स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मातृशक्ति गंगा धाकड़, वरिष्ठ हिन्दूवादी नेता बृजेन्द्र नागर, मातृशक्ति जिलाध्यक्ष ऊषा सोलंकी एडवोकेट, जिला प्रभारी राजेश भारद्वाज, जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, महानगर अध्यक्ष इंजी. नरेन्द्र सिंह मौजूद रहे। मुख्य अतिथि गंगा धाकड़ ने कहा कि हिन्दू सामाजिक समरसता का प्राण है। मुख्य अतिथि बृजेन्द्र नागर ने कहा कि हम सबको सन्त रविदास के मार्ग पर चलना है। जिला अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि हिन्दुओं को अपनी एकता व अखण्डता पर जोर देना चाहिए, जिस प्रकार सन्त रविदास जात-पात वाली कुप्रथा के खिलाफ थे उसी प्रकार हम सबको हिन्दुत्व पर जोर देना चाहिए।
विश्व हिन्दू महासंघ संत रविदास जयन्ती कार्यक्रमों का आयोजन नौ फरवरी से पंद्रह फरवरी तक प्रदेश के प्रत्येक जिले में प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के निर्देशन में आयोजित कर रहा है ।
कार्यक्रम में धर्मेन्द्र छौंकर, भूपेन्द्र चैधरी, अनिल, सिकरवार, रामकुमार शर्मा, मानेन्द्र उपाध्याय, सोनू तौमर आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कवि रामकुमार उपाध्याय ने कविता पाठ किया। मनोज उपाध्याय, मुकेश जैन, रविन्द्र गोस्वामी, पप्पन गुरु, बिन्देश कुमार शर्मा, अभिजीत सिंह, नौहवत धनगर, प्रवीन पाण्डे, भूपेन्द्र चैधरी, ऋषभ सारस्वत, दीपेन्द्र भारती, हरेन्द्र चैधरी, सर्वेश चतुर्वेदी, रामकुमार उपाध्याय, रब्बा, बहादुर सिंह नेता, प्रदीप शर्मा, पन्नालाल, नितिल गोयल, केशव शर्मा, प्रशान्त चतुर्वेदी, छोटेलाल सैनी, विमल मित्तल, प्रमोद कुमार सिंघल, आकाश ठाकुर, निशा शर्मा, चंचल पाण्डे, स्नेहलता, रेखा अग्रवाल, सुनीत अग्रवाल, सुमन पाण्डेय, पिंकी भारद्वाज, पूनम यादव, सीमा शर्मा, मधू तौमर, अनुराधा शर्मा, सौनिया वर्मा, शालिनी चतुर्वेदी, प्रिया अरोड़ा, वन्दना अग्रवाल, रानी ठाकुर आदि मातृशक्ति की बहिनें भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का कुशल संचालन मनोज कुमार उपाध्यय ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. सुरेन्द्र शर्मा ने किया तथा उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू महासंघ का उद्देश्य है कि जात पात को छोड़कर समस्त हिन्दू एकजुट हों तथा समाज को नई दिशा प्रदान करें
-विश्व हिन्दू महासंघ के संत रविदास जयंती समारोह में बोलते जिला अध्यक्ष गौरव शर्मा