लखनऊ।(आरएनएस ) पीजीआई के डलौना गांव में एक युवक ने ट्रेन आगे कूदकर खुदकुशी का प्रयास किया। घायल युवक को पुलिस ने ट्रॉमा टू में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गम्भीर रूप बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, बाबूखेड़ा निवासी स्वर्गीय महेश के बेटे रमेश रेलवे लाइन पर बैठ गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेन आती देखकर उसने कूदकर जान देने का प्रयास किया। लेकिन कुछ लोगों ने उसे किसी तरह से उसे बचा लिया। जिसमें उसका बायां हाथ कट गया। सिर में कई जगह चोट आई। कपड़ो की तलाशी में पुलिस ने उसके पास से पीजीआई मेडिकल स्टोर का पर्चा, एक हजार 40 रुपये मिले। लोगों का कहना है कि सम्भवत: रमेश मानसिक रुप से अस्वस्थ्य है।
युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का किया प्रयास