16 मई से 16 जून के बीच होगा मकान सूचीकरण, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन का कार्य


गोंडा।देवीपाटन मण्डल के आयुक्त, मुख्य प्रधान जनगणना अधिकारी महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में भारत की जनगणना-2021 के प्रथम चरण, मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन किए जाने के कार्य की मण्डलीय समीक्षा एवं प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुआ।
बैठक में आयुक्त द्वारा जनगणाना की तैयारियों, प्रशिक्षण मण्डल के अन्तर्गत मास्टर ट्रेनर, फील्ड ट्रेनर आदि के प्रशिक्षण तथा जनगणना-2021 के कार्यकलापों का संचालन, प्रबन्धन और अनुश्रवण के सम्बन्ध में मण्डल के जनपदों द्वारा जिलों, तहसीलों, नगरों, कस्बों, ग्रामों एवं वार्डों आदि से सम्बन्धित तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। आयुक्त ने जनपद स्तर पर प्रशिक्षण का कार्य समय से पूरा कराने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को देते हुए कहा कि 19 व 20 मार्च को जनपद गोण्डा तथा बलरामपुर व 23 व 24 मार्च को जनपद बहराइच व श्रावस्ती के प्रशिक्षण का कार्य पूरा करा लिया जाय।
उपमहा रजिस्ट्रार जनगणना निदेशालय श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि जनगणना-2021 के दौरान एकत्रित किए जाने वाले आंकड़े वास्तव में राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों का हिस्सा है जिनका उपयोग विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में किया जाता है। प्रशिक्षण में डा0 एसएस शर्मा उपनिदेशक जनगणना ने बताया कि जनगणना-2021 के प्रथम चरण का कार्य 16 मई से 30 जून के बीच प्रदेश में किया जाएगा जिसके अन्तर्गत मकान का सूचीकरण एवं मकानों की गणना की अनुसूची में मकानों की स्थिति, किचन, पेयजल, प्रकाश के श्रोतों, शौचालय की सुलभता तथा कम्प्यूटर इन्टरनेट का प्रयोग तथा प्रयोग किए जाने वाले मुख्य खाद्यान्न इत्यादि से सम्बन्धित सूूचनाएं प्रगणक के माध्यम से एकत्रित की जाएगी। जनगणना-2021 के कार्य के लिए कार्य सम्बन्धिम सूचना मिश्रित माध्यम कागजी कार्य के साथ ही मोबाइल एप के माध्यम से किए जाएगें। मकान सूचीकरण व राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन करने का कार्य 16 मई से 16 जून के बीच किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मण्डल स्तर पर जनगणना कार्य में नामित सभी पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर डीएम गोंडा डा. नितिन बंसल, डीएम बहराइच शम्भू कुमार, डीएम बलरामपुर कृष्णा करूणेश, डीएम श्रावस्ती यशु रूस्तगी, एडीएम गोंडा राकेश सिंह सहित मण्डल के अन्य जनपदों के एडीएम, जनगणना निदेशालय के उपनिदेशक डा. एसएस शर्मा, अनुसंधान अधिकारी शैलेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।