सुल्तानपुर। ऑपरेशन अंकुश के तहत निराला नगर पुलिस ने एक अभियुक्त को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस ने माल सील करके अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की है ।मालूम हो कि निराला नगर चौकी प्रभारी मंजू देवी को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि तिबलू पुत्र टीपू सोनकर निवासी पुलिस लाइन चोरी-छिपे देसी शराब बनाकर उसका व्यवसायिक उपयोग कर रहा है ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबिश मारी अभियुक्त रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया ।उसके कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है।इस मौके पर उपनिरीक्षक एनबी सिंह मौजूद रहे।