कानपुर। प्रदेश सरकार के तीन वर्ष होने पर गुरुवार को शहर के सिविल लाइंस स्थित मर्चेंट चेंबर हाल में मीडिया से बातचीत के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उर्सला अस्पताल के आइसोशन वार्ड में निरीक्षण करने पहुंचे। यहां भर्ती दो संदिग्ध लोगों से मुलाकात की और हालचाल जाना।
उर्सला अस्पताल के डॉक्टरों को उन्होंने हर समय चौकसी बरतने के निर्देश दिए। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के आने पर अथवा किसी व्यक्ति के कोरोना पीडि़त होने की शिकायत पर हीलाहवाली न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल को सैनिटाइज करने के भी निर्देश दिए। कोरोना वायरस को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कहा कि सरकार ने सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम, स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया है। लोगों को इससे घबराने की नहीं सावधान रहने की आवश्यकता है। उपमुख्यमंत्री यहां करीब दस मिनट रुके।