आकाश गुप्ता को मिला ब्लड कमांडो सम्मान

अयोध्या। रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए जिले की संस्था  मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के अध्यक्ष व पूर्व खिलाड़ी आकाश गुप्त व संस्था संरक्षक राजेश चैबे को संयुक्त रूप से वाराणसी में साधना फाउंडेशन द्वारा  ’काशी विश्वनाथ ब्लड कमांडो राष्ट्रीय सम्मान 2020 से सम्मानित कर  नेशनल आवर्ड प्रदान किया गया। इसके अलावा इस सम्मान समारोह में  सिक्किम, उड़ीसा, महाराष्ट्र,तमिल नाडु, गोवा, केरल झारखंड, बिहार, उत्तराखंड, कर्नाटक, गुजरात सहित देश के लगभग सभी प्रान्तों से रक्तदान की मुहिम चलाने वाली लगभग 101 स्वयं सेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया।  इसके पूर्व भी  जिले में व्यापक स्तर से रक्तदान की मुहिम को चलाने वाले आकाश गुप्त को रक्तवीर, अयोध्या रत्न, रक्त योद्धा सहित दर्जनो सम्मान से अलंकृत किया जा चुका है और वो खुद दुर्लभ ब्लड ग्रुप बी निगेटिव के डोनर है जिसके चलते वो जरूरत पड़ने पर अब तक 26 बार प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर अंजान लोगों के लिए रक्तदान कर चुके है। आकाश ने बताया ये घटना दिसम्बर 2016 की है जब एक अत्यन्तं गरीब परिवार की लगभग 12 वर्षीय वालिका जिला हॉस्पिटल में अत्यन्त गंभीर अवस्था मे एडमिट थी जिसे दो यूनिट बी निगेटिव ब्लड की जरूरत थी। चूकि में अपने जन्मदिन व खेल दिवस पर नियमित रूप से रक्तदान करता था और दुर्लभ ग्रुप का डोनर होने के कारण ब्लड बैंक में मेरा मोबाइल नम्बर रिकार्ड तौर पर था और बालिका की दशा व परिजन की समस्याओ को देखकर ब्लड बैंक स्टाफ ने बालिका के परिजन को मेरा नम्बर दिया और पीड़ित परिवार फोन पर ही रोते हुए बच्ची के लिए ब्लड डोनेट करने की बात कही जिससे बच्ची की जान बच सकें । आगे उन्होंने बताया उस समय हमें ब्लड डोनेट किये हुए तीन महीना पूरा नही हुआ था फिर भी घर मे बिना बताए बच्ची के लिए ब्लड डोनेट करने के लिए रात दस बजे फैज़ाबाद निकल पड़ा और उस समय तेज ठंड और अत्याधिक कोहरे के चलते ब्लड बैंक पहुँचने में कुछ ज्यादा समय लग गया और इसी दौरान समय पर ब्लड न मिलने से बच्ची की मौत हो गयी और मेरे पास अफसोस के अलावा और कुछ नही था, लेकिन उस घटना ने मेरी आत्मा को झकझोर कर रख दिया और उसी दिन मैंने संकल्प लिया कि अयोध्या लाचार, बेबस व असहाय लोगों को अब ब्लड के आभाव में मरने नही दिया जाएगा। और शुरुवाती दौर में अपने कुछ बीपीएड डिग्रीधारक दोस्तो के साथ इस मुहिम को शुरू किया था लेकिन आज समूचे समाज का सहयोग मिल रहा है जिससे जिले में रक्तदाताओं की एक मजबूत टीम खड़ी हो चुकी है जो प्रत्येक महीने मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के बैनर रक्तदान शिविर का आयोजन होता है और और जानकारी मिलने पर मरीज को केवल दस मिनट के अंदर डोनर कार्ड अपने वालंटियर के सहयोग से मुहैया करा दिया जाता है जिससे वो बेहद आसानी से ब्लड बैंक से निःशुल्क ब्लड ले सकते है। आगे उन्होंने बताया कि इस सत्र में बिभिन्न स्थानों पर संस्था द्वारा 10 रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और आगामी 5 मार्च को अवध विश्वविद्यालय के 45वे स्थापना दिवस के परिपेक्ष्य में यूनिर्सिटी परिसर में किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ की टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर प्रस्तावित है और इसी सत्र में  दिल्ली, मुम्बई लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, बनारस,कोलकता आदि शहरों में करीब 280 लोगों को संस्था के माध्यम से ब्लड उपलब्ध कराया गया है। आगे उन्होंने यह सम्मान जिले के सभी रक्तदाताओं को समर्पित करते हुए कहा कि जरूरत मंद लोग कभी संस्था से संपर्क करके निःशुल्क ब्लड प्राप्त कर सकते है।