आखिर कहां वितरित किये गये 20 हजार मास्क, आमजन बेखवर

फिरोजाबाद। जनपद में कौरोना वायरस के प्रकोप से बचने लिये आमजन को मास्क उपलब्ध नही हो पा रहे है। सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों से मुफ्त में मास्क मिलने का दावा किया जा रहा है मेड़ीकल कालेज प्रषासन भी 20 हजार मास्क वितरित करने की बात कह रहा है लेकिन आमजन मास्क खरीदने के लिये मेड़ीकल स्टोरों के चक्कर लगा रहा है। जहां उसे यह मास्क अच्छी कीमत चुकाकर खरीदना पड़ रहा है। इतना ही नही सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को भी यह मास्क उपलब्ध नही हो पा रहे है। लेकिन जनपद के स्वास्थ विभाग का इस ओर कोई ध्यान नही है। वह मेड़ीकल कालेज के कागजी आंकड़ों पर भी अपनी पीठ थपथपा रहा है।
विष्व में कौरोना वायरस का प्रकोप फैला हुआ है। जिससे सभी देष परेषान है। भारत में भी इस वायरस का असर दिखाई दे रहा है। लगभग सभी प्रदेषों में इसके मरीज मिल रहे है। उत्तर प्रदेष में गुरूवार को कौरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 19 हो गयी है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेष के सभी स्कूल, कालेज बंद कर दिये है परीक्षायें रद्द कर दी है इसके साथ ही सभी तीर्थस्थलों, पर्यटक स्थलों, माॅल, सिनेमा हाॅल आदि को भी बंद कर रखा है। जिससे इस वायरस से बचा जा सके। मुख्यमंत्री ने इस वायरस से पीड़ित मरीजों का मुफ्त इलाज करने का ऐलान कर दिया है इसके साथ ही प्रदेष के सभी स्वास्थ विभाग के आलाधिकारियों को निर्देष दिये है कि वह इस प्रकार के पीड़ित मरीजों पर नजर रखे तथा आमजन में इस वायरस से बचने के उपायों का प्रचार प्रसार कराये तथा उन्हें सरकारी अस्पतालों से निषुल्क मास्क आदि उपलब्ध कराये। जनपद में सरकारी ट्रामा सेंटर के प्रषासन द्वारा यह दावा किया जा रहा है अभी तक 20 हजार मास्क निषुल्क वितरित किये जा चुके है लेकिन हकीकत किसी से छिपी नही है। जनपद में आमजन को यह मास्क सरकारी ट्रामा सेंटर में उपलब्ध नही हो रहे है। वायरस के प्रकोप से बचने के लिये लोग मेड़ीकल स्टोरों से मास्क खरीदने को मजबूर है। यह मास्क उन्हें ऊंचे दामों में मिल रहा है जिससे उनकी जेव पर डांका डल रहा है। लेकिन जनपद के स्वास्थ विभाग का इस ओर कोई ध्यान नही है। यही कारण है कि लोग सरकार के दावों को पूरी तरह से फेल बता रहे है। उनका कहना है कि स्वास्थ विभाग का फ्री मास्क वितरण कार्य केवल कागजों तक ही समिति होकर रह गया है। जमीनी स्तर पर कुछ भी नही है। इस सम्बंध में सीएमओ डाॅ एस के दीक्षित व मेड़ीकल कालेज  की प्राचार्या डाॅ संगीता अनेजा से जानकारी करना चाहा लेकिन उनसे सम्पर्क नही हो सका।