आवश्यक सामग्री खरीदने के लिये प्रशासन ने तय किया समय


उरई।लाॅक डाउन में नगर में सब्जी की दुकानें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक एवं किराना व फलों की दुकानें सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी। लोग दुकानों पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं। अपना सामान लेकर सीधे घर पहुंचे। निर्देशों का पालन न करने पर कार्रवाई तय है। यह जानकारी एडीएम ने दी है।
अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने जानकारी देकर बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिनों के लिये किये गये लाॅक डाउन को लेकर जो रणनीति बनाई गई है। उसमें लोगों को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं होने दिया जाएगा। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रहेगी। लोगों को सब्जी व फल उपलब्ध कराने के लिए सुबह 6 बजे से 10 बजे तक सब्जी व फलों की दुकानों को खोलने की छूट प्रदान की गई है। इसके बाद सब्जी व फल की दुकानें बंद रहेंगी तथा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किराना की दुकान खुली रहेंगी। दोपहर 2 बजे के बाद किराना की दुकान भी बंद रहेंगी। इसके बाद सिर्फ मेडिकल स्टोर ही खुले रहेंगे। साथ ही घरों में दूध देने वाले दूधिए घरों में जाकर दूध बेच सकते हैं। इसके अलावा सभी तरह की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि दुकानदार अधिकांश सामान की होम डिलीवरी करें। ताकि दुकानों पर भीड़ भाड़ न हो सके। सब्जी व फल भी मोहल्लों में जाकर बेचें। ताकि लोगों को बाजार न आना पड़े। लेकिन समय सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही रहेगा। यदि दुकान पर भी लोग आते हैं तो भीड़ एकत्रित न होने दें। एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी होनी चाहिए। सामान लेने के बाद ग्राहक इधर, उधर न बैठकर सीधे अपने घर पहुंचें। बिना किसी आवश्यक कार्य के अपने घरों से बाहर न निकलें। जालौन प्रतिनिधि के अनुसार उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने नगर के लोगों को अवगत कराया कि आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करने के लिये शासन व प्रशासन द्वारा समय निर्धारित किया गया है। उक्त निर्धारित समय के अनुरूप सभी लोग आवश्यक बस्तुयें खरीद सकेंगे। मगर ध्यान ये रखना है कि किसी भी स्थान पर सामान खरीदने के लिये भीड़ न लगने पाये। सामान खरीदकर सभी लोग समय से अपने घर पर जाये और प्रधानमंत्री के आदेश का हम सब मिलकर पालन करें।