कानपुर। सचेंडी में मिट्टी और बालू के अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर ने पांच साल के मासूम को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला।
भगवंतपुर गांव किनारे रिंद नदी की कटरी से बालू और मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। सोमवार दोपहर भगवंतपुर गांव निवासी किसान राहुल का पांच वर्षीय बेटा आर्यन घर के बाहर खेल रहा था, तभी तेज रफ्तार मिट्टी लोड टै्रक्टर ने उसे रौंद दिया, जिससे मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चीख पुकार मचने पर ग्रामीणों के दौड़ने से पहले ड्राइवर टैक्ट्रर.ट्राली छोड़कर फरार हो गया। सचेंडी एसओ शेष नारायण पांडेय ने बताया कि ट्रैक्टर बिनौर गांव का था। कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।