बीकापुर थाना परिसर में शादी करते प्रेमी युगल


बीकापुर-अयोध्या।प्यार और जंग में सब जायज है इस कहावत को साकार करते हुए एक प्रेमी युगल ने स्थानीय थाने के मंदिर में शादी रचाकर रस्म अदायगी की। बीकापुर थाना परिसर में प्रेमी युगल जोड़ी की शादी करायी गई। प्रेमी कटारी गांव निवासी राम अचल का पुत्र दिनेश  कुमार एवं सूल्हेपुर गांव निवासी प्रेमिका कुसुम  के बीच कई माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोनों मगंलवार को फरार हो गए। जिसकी शिकायत कोतवाली में  आकर लड़की के पिता ने किया था। पुलिस की सक्रियता बढ़ी तो युगल जोड़ी पुलिस के हिरासत में आ गए। उसके बाद दोनों पक्षों के अविभावकों को थाने बुलाया गया जहां लड़की के पिता ने अपनी लड़की को पुनः घर ले जाने से इंकार करने पर काफी प्रयास के बाद युगल जोड़ी की शादी बुधवार  को थाना परिसर मंदिर प्रांगण में करायी गई। जिसमें लड़की पक्ष की तरफ से उनकी बहन सुशीला,रजंना और लड़के के पक्ष से गांव के ही सीताराम पुत्र हितलाल शामिल थे। दिनेश कुमार के साथ कई माह से प्रेमप्रसंग चल रहा था। इस मामले को लेकर थाना में पुलिस के समक्ष दोनों पक्षों से लिखा पढ़ी कराकर शादी करायी गई।