भाजपा सरकार में युवा बेरोजगार है एवं नौकरियां छिनी जा रही है-राजेश द्विवेदी


फर्रूखाबाद । शहर के भोलेपुर स्थित नगलादीना में जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक जिलाध्यक्ष विजय कटियार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
उक्त बैठक में आगरा स्नातक क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेश द्विवेदी ने भाग लिया। बैठक में बोलते हुये राजेश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार में युवा बेरोजगार है। नौकरियां छीनी जा रही है। सरकारी स्कूलों मंे अध्यापकों की कमी है। पुरानी पेंशन स्कीम को भाजपा सरकार द्वारा बन्द कर दिया गया। श्री द्विवेदी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की जिन-जिन प्रदेशों मंे सरकार है वहां-वहां स्नातक/परास्नातक बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। युवाओं को रोजगार मिल रहा है और नई-नई नौकरियों का सृजन हो रहा है। यदि मैं उक्त चुनाव जीतता हूं तो बेरोजगार, स्नातक/ परास्नातक युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिलाऊँगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय कटियार ने कहा कि स्नातक चुनाव कांग्रेस पार्टी दमदारी से लड़ेगी। उन्होंने कहा कि मेरा पूरा प्रयास होगा कि जिस प्रकार विवेक वंशल को फर्रूखाबाद से स्नातक चुनाव जिताया गया उसी प्रकार राजेश द्विवेदी को उक्त स्नातक चुनाव जिताया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मृत्युंज्य शर्मा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनुपमा शर्मा, मनोज गंगवार, राकेश सागर, राजेन्द्र नारायण मिश्रा, सोनी दीक्षित, संतोष गुप्ता, संजय राठौर, खालिद उसमानी, अजय यादव, अरूण अग्निहोत्री, जितेन्द्र सिंह, विश्वास जीत सारस्वत, सुरेश चन्द्र कटियार, डाल चन्द्र कठेरिया, सत्यम अग्निहोत्री, रत्लेश यादव, तोताराम वर्मा, शिवाशीष तिवारी, वसीमुज्जमां खां, राजेन्द्र कठेरिया, आफताब खां, जुम्मन, मिराज, शालू कटियार आदि मौजूद रहे।