डीएम, एसपी ने नगर मे भ्रमण कर परखी व्यवस्था


उरई। कोरोना से लड़ाई लड़ने के खिलाफ प्रधानमंत्री द्वारा किये गये लाॅकडाउन कफ्र्यू के एलान को दृष्टिगत रखते हुये जिला प्रशासन ने नगर मे कई स्थानों का भ्रमण किया तथा लोगों से कफ्र्यू को सफल बनाने की सराहना की। कोराना वायरस की दहशत से मुख्यालय सहित जनपद मे सन्नाटा छाया रहा। चारों तरफ सुनसान दिखाई दिया।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये प्रधानमंत्री द्वारा की गयी लाॅकडाउन/कफ्र्यू की अपील के तहत बुधवार को मुख्यालय सहित पूरे जनपद मे सन्नाटा छाया रहा। बाजार मे सभी दुकानें बंद रही जिसकी बजह से सड़कों पर भी सन्नाटा छाया रहा। प्रधानमंत्री द्वारा की गयी अपील को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी डा.मन्नान अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार ने अपने अधिकारियों के साथ शहर क्षेत्र मे अम्बेडकर चैराहा, महिला अस्पताल, नवीन गल्ला मण्डी सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा व्यवस्था को देखा। साथ ही अम्बेडकर चैराहा सहित अन्य स्थानों पर उन्होंने आने जाने वाले लोगों को रोककर उनका हाल जाना। विशेष परिस्थिति होने पर उन्होंने उसे जाने को कहा। अन्य लोगों को घर मे ही रहने के लिये कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि मिलने वालों से लोगों की एक मीटर की दूरी रखी जाये। कोरोना वायरस से बचने के लिये लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिये। तभी हम कोरोना जैसी महामारी/आपदा से अपना बचाव कर सकते है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सतेन्द्र सिंह, सीओ संतोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।