उरई। सम्पूर्ण समाधान दिवस मे आयी शिकायतो का अधिकारी एक सप्ताह मे निस्तारण करे। किसी कारणवस यदि एक सप्ताह मे शिकायत का निस्तारण नही किया गया तो दूसरे सप्ताह मे शिकायत का निस्तारण जरूर करे और शिकायत कर्ता को इसकी जानकारी दे। समाधान दिवस मे आयी शिकायतो के निस्तारण मे लापरवाही एवं हीला हवाली करने वाले सबंधित अधिकारियो पर कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। उक्त बात जिलाधिकारी मन्नान अख्तर ने कही।
जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर/पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम उन्होने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थिति पंजीका का निरीक्षण किया। इसके उपरान्त पिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की अद्यतन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी शिकायतें आये उसका ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं प्रतिभाग करेगें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 64 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 सतीश कुमार, उप जिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार, जिला विकास अधिकारी मिथलेश सचान, तहसीलदार कोंच, क्षेत्राधिकारी कोंच सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
डीएम, एसपी ने समाधान दिवस मे सुनी फरियादे