लखनऊ,। एक्टिविस्ट व अधिवक्ता डॉ नूतन ठाकुर ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) में दोबारा शामिल हो गयी है। वह पूर्व में भी आम आदमी पार्टी थीं। उन्होंने वर्ष 2013 में इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पार्टी की सोच और विचारधारा को अपने अनुकूल पाया है। काफी सोच विचार करने के बाद फिर आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय लिया है। अपनी सोच तथा विचारधारा के अनुकूल पाया है। उन्होंने कहा वे आप कार्यकर्त्ता के रूप में देश और समाज के कार्यों में अपना विशेष योगदान देने का प्रयास करेंगी। नूतन ने मंगलवार को गोमतीनगर के पत्रकार पुरम में आयोजित कैम्प में सदस्यता ग्रहण की।
डॉ नूतन ठाकुर ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गयी है।