दुकानदारों व आमजन को दी हिदायत, अनावश्यक घर से न निकले लोग


जालौन/उरई।कस्बा कुठौन्द मे दुकानदारो का दुकान खोलने का प्रशासन ने जो समय निर्धारित किया था। उस नियत समय पर राशन की दुकान एव फल सुवह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक व सब्जी एवं दूध सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक एवं मेडिकल एव अस्पताल चैबीस घटे खुले रहेगे। एसआई मुकेश कुमार कस्वा इचार्ज कुठौन्द ने सभी जगह एलांउस कर अवगत कराया।
जिले में धारा 144 लागू है, कोई भी व्यक्ति बिना किसी खास काम के बाहर न निकले अथवा उस पर दडात्मक कार्यवाही निशिचित होगी तथा सभी दुकानदारो से अनुरोध किया है कि शासन के द्वारा दिए गये समय पर ही दुकान खोले व मूल्य से अधिक कोई भी सामान न बेचे अन्यथा दुकानदारों पर कार्यवाही होगी। देश पर नोबल कोरोना बायरस महामारी मे सभी लोग मिलकर प्रशासन व जनता की मदद करे। मूल्य से अधिक सामान बेचने निर्धारित समय के बाद दुकान खोलने पर थाना प्रभारी सुधाकर मिश्रा के आदेशानुसार एसआई मुकेश कुमार ने राहुल पुत्र शिवकुमार, कमल पुत्र शिवकुमार, आनंद पुत्र राजाराम निवासी कुठौन्द, फिरोज पुत्र अयूब खान निवासी सलेमपुर, प्रदीप पुत्र रमाकान्त निवासी पारेन माधौगढ तिराहा कुठौंद को दफा 151 के तहत चालान किया गया।