मिल्कीपुर-अयोध्या। पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद भी देवगांव क्षेत्र में गोमांस बिकने का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है रविवार को देर रात रानीपुर निवासी हिस्ट्रीसीटर अपराधी टावर कुंजड़ा को 50 किलो संदिग्ध गोमांस के साथ गिरफ्तार किया गया है घटना में शामिल तीन अन्य आरोपी भागने में सफल रहे । कुमारगंज थाना क्षेत्र के देवगांव चैकी क्षेत्र में कई ऐसे गांव मशहूर हैं जहां गोमांस बिकने का धंधा चोरी छिपे अभी भी चल रहा है समय-समय पर पुलिस कार्यवाही से इस धंधे पर लगाम तो जरूर लगी है लेकिन पूर्ण रूप से बंद नहीं हुआ है , देव गांव चैकी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि टावर कुंजड़ा अपने घर से मांस लेकर बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है जिसके आधार पर सक्रिय हुई पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया । थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है फरार लोगों की तलाश की जा रही है।
गोमांस के साथ हिस्ट्रीसीटर गिरफ्तार