गोशाईगंज-अयोध्या।स्थानीय नगर गोसाईगंज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी न्यू फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों के द्वारा साईं बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में महिला और पुरुष के साथ बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आसपास गांव के लोग भी शोभायात्रा में शामिल हुए शोभायात्रा में मनमोहक झांकी की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया वहीं डीजे पर बज रहा गाना शिर्डी वाले बाबा मेरी बिगड़ी बना दे के गीतों पर भक्तों के द्वारा मित्र प्रस्तुत की गई शोभा यात्रा हनुमानगढ़ी मंदिर से शुरू होकर नगर के बस स्टॉप भीटी चैराहा तेलिया गढ़ चैराहा होते हुए रामगंज काली माता मंदिर पर जाकर पहुंची वहां पर काली माता पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा खिचड़ी बनाकर साईं बाबा का भोग लगाया गया और सभी को प्रसाद वितरित किया गया तीनों बाजार घूमते हुए शोभायात्रा हनुमानगढ़ी पर पहुंची वहां पर फ्रेंड क्लब के सदस्यों के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें लोगों ने भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया भंडारी और शोभायात्रा का आयोजन फ्रेंड क्लब के सदस्य शशि कुमार अगियार हनुमान सोनी विनोद कुमार संजय विनय रवि आकाश विष्णु जयसवाल आदि समिति के सभी सदस्यों की देखरेख में संपन्न हुआ।
गोसाईगंज मे निकली साईं बाबा की शोभायात्रा