ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य आपूर्ति न होने हें मची हाहाकार,  मजबुर हुए बाजारो के रूख।




राजापाकड़/कुशीनगर।- कोरोना वायरस को देखते हुऐ केन्द्र व प्रदेश की सरकारो द्वारा लाँक डाउन कि घोषणा होते ही स्थानीय शासन प्रशासन फुल एक्शन मूड़ में हैं तो वही जिला प्रशासन कि ओर से खाद्य पदार्थों कि बिक्री टाईमिगं के साथ   बिक्री हेतू छुट दि गई हैं प्रशासन द्वारा दावा किया जा रहा हैं कि आम लोगों को कोई दिक्कत नही होने दि जाऐगी। ऐसी स्थिति में ग्रामीण अंचलो जैसे मठिया भोकरिया, बंगरा दुमही , राजापाकड़, सीताराम चौराहा, बभनौली, सेवरही कस्बा, गल्ला मंडी, सिसिरोड, मेहदिया, चौक, आदी चौराहो पर किराना ब्यवसाईयो को दुकानो के स्टाक समाप्त होते नजर आ रहे हैं और जहा सें खाद्य पदार्थों कि दुकानदारो द्वारा खरदारी कि जाती है वहा से खाद्य सामग्री नही मील पा रही हैं ऐसी स्थिति में अगले एक दो दिनो के अन्तर्गत अगर सामग्री उपलब्ध नहीं होती हैं तो स्थानीय लोगो को खाद्यान्न लेने के लिऐ किसी बड़े बाजारो को रूख करना पड़ सकता है ।और बड़े बाजारो में भीड़ लग सकती हैं। जिससे कोरोना जैसी महामारी से निपटने में सरकार के लाँक डाउन के आदेशो कि धज्जियां उड़ सकती हैं।

स्थानीय प्रशासन को ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदारों को चिन्हित कर रोजमर्रा की सामान लाने हेतू टाईमिगं के साथ छुट दिया जाना चाहिए।।