ग्रामीणों ने कोरेना वायरस के दहसत को देखते हुए जताई थी आशंक


म्योरपुर/सोनभद्र।स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मधुबन में बुधवार को सुबह एक दर्जन लोगो की एकएक तबियत बिगड़ने से गांव में अफरा तफरी मच गई किसी ग्रामीण ने म्योरपुर सीएचसी फोन कर कोरेना वायरस होने की बात बता दी जिसे स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत उक्त गांव में चार एंबुलेंस भेजा तथा उल्टी दस्त व बुखार से परेशान करीब एक दर्जन ग्रामीणों को सीएससी म्योरपुर ला इलाज शुरू कर दिया।
            ग्रामीण लाल साह व सुखई ने बताया कि हमारे घर पर कल शाम को तिलक समारोह का कार्यक्रम था हम सभी लोग रात में खाना खाने के बाद सो गए सुबह 4 बजे भोर के आस पास सभी को एक एक उल्टी व दस्त के साथ तेज बुखार हो गया तथा एक दो लोग बेहोश हो गए इसी दौरान किसी ग्रामीण ने कोरेना वायरस होने की जताई थी आशंका। ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर फूल गए आनन फानन में सीएचसी अधीक्षक डाक्टर फिरोज आबेदीन में ने एम्बुलेंस भेज ग्रामीणों को अस्पताल बुलाया जहाँ सहयोगी डाक्टर शिशिर श्रीवास्तव के साथ तुरन्त उपचार में लग गए।
              अधीक्षक डॉक्टर फिरोज आबेदीन ने बताया कि सभी ग्रामीणों को फूड प्वाइजनिंग है जिस कारण इन्हें उल्टी दस्त व बुखार है उन्होंने बताया कि सभी ग्रामीण खतरे से बाहर हैं एक बच्चा जिसका नाम प्रियांशु पुत्र राम प्यारे उम्र करीब 10 वर्ष है उसे बुखार के साथ झटका आ रहा था जिसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी ग्रामीण मान कुँवर पत्नी राम शाह उम्र 40,भगवंती पुत्री हीरा साह 15,रामजीत पुत्र हीरा शाह 12,सोन कुँवर पत्नी कुशियाल 50,राम शाह पुत्र बधाई 52,रानी पुत्री लाल साह 13,लाल शाह पुत्र सुखई 54,लीलावती पत्नी लाल शाह 52,हीरा साह पुत्र सुखई 56,का इलाज अस्पताल में चल रहा है।