हैलट हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड के बाथरूम की दुर्दशा देख डीएम भडके


कानपुर। हैलट हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुँचे जिलाधिकारी को हॉस्पिटल में कई खामियां मिली। जिस पर सबसे नाराजगी जताते हुए उन्जोने कहा कि खामियों को जल्द दूर किया जाए वरना जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

सोमवार को हैलट का निरीक्षण करने पहुँचे जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने वहां मिली खामियों पर सख्त नाराजगी जाहिर की। इमरजेंसी वार्ड में बने बाथरूम की हॉलत देख डीएम भड़क गए और प्राचार्य डॉक्टर आरती लाल चंदानी से बाथरूम की इस दुर्दशा की वजह पूछी तो प्राचार्य डा.आरतीलाल चंदानी ने कहा कि, सारी ब्यवस्था ठीक ठाक थी। लेकिन चोर सब चोरी कर ले जाते है। यह बात सुन जिलाधिकारी ने कहा कि यहाँ तो गार्ड और सीसीटीवी कैमरे भी है तो चोरी कैसे हो जाती है,तो सभी बगले झांकने लगे। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए साफ सफाई की हिदायत दी। वही वापस जाते समय हैलट की सड़क देख दोबारा डीएम का पारा फिर चढ़ गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यहाँ से जाते जाते तो मरीज की कमर टूट जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क साफ सफाई की ब्यवस्था जल्द ठीक कराई जाए।