अबैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार


फिरोजाबाद।थाना नगला खंगर पुलिस ने लग्जरी गाड़ी से होली के पर्व पर तस्करी कर ले जाई जा रही अबैध षराब को बरामद किया है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
थाना नगला खंगर पुलिस क्षेत्र में होली के पर्व पर गस्त कर रही थी तभी पुलिस ने मुखविर की सूचना पर अपने क्षेत्र से होण्ड़ा सिटी गाड़ी को रोककर चैक किया तो उसमें से अबैध षराब के 96 पौआ बरामद हुये। पुलिस ने गाड़ी व अबैध षराब को कब्जे में लेते हुये मौके से भाग रहे आरोपी कौषल किषोर पुत्र नेपाल सिंह नगला चतुरी नगला खंगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपी का आपराधिक इतिहास है।