जिलाधिकारी महोदया अभी मैं जिंदा हूँ

सुल्तानपुर ।मंगलवार को तहसील दिवस में उस समय सब हैरान रह गये जब एक महिला को मृतक दिखाकर वरासत करने का सनसनीखेज मामला सामने आया।

राजस्व कर्मियों की जांचोपरांत वरासत किये जाने के इस मामले ने विभाग की कलई खोल कर रख दी है।

दरअसल ये मामला  कुड़वार ब्लॉक क्षेत्र के पूरे रामभद्र गांव का है। जहां अयोध्या जिले के गोसाईंगंज थानाक्षेत्र बन्दनपुर गांव की रहने वाली विद्यावती पत्नी स्व शिवमूर्ति का नाम खाता संख्या 00725 (1418-1423) पर अंकित था। इसी खतौनी की खाता उपरोक्त पर 725,727,727,729,730 से 5 जनवरी 2015 को विद्यावती को मृतक दिखाकर अखिलेश के नाम वरासत कर दी गई। महिला विद्यावती को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने राजस्व विभाग के कर्मचारियों से इस्की जानकारी करनी चाही, लेकिन जानकारी के बजाय उसे वहां से बैरंग वापस कर दिया गया। लिहाजा थक हार कर विद्यावती मंगलवार को तहसील दिवस पहुंची और अपने को जिंदा दिखाकर न्याय की मांग की। महिला ने आरोप लगाया कि फर्जी ढंग से ये खेल किया गया लिहाजा न्याय की उम्मीद में वे यहां आई हुई हैं।