जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा निष्ठा प्रशिक्षण केन्द्र लम्भुआ का किया गया अवलोकन--

सुलतानपुर ।जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज लम्भुआ बी0आर0सी0 पर चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण का अवलोकन किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में शिक्षकों से कहा कि प्रशिक्षण में सिखायी गयी गतिविधियों को बच्चों तक पहंुचायें। जिलाधिकारी ने शिक्षक की महत्ता एवं सम्मान को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षक अपने पेशे से जो सम्मान प्राप्त करता है, वह कोई दूसरा नहीं प्राप्त कर सकता है। उन्होंने अपने गुरूजनों को याद करते हुए कहा कि आज मैं जो भी हूँ उनकी प्रेरणा एवं शिक्षा की बदौलत ही यहाँ हूँ। उन्होंने शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण में प्राप्त प्रशिक्षण के उपरान्त बच्चों को गायन, नृत्य, कला आदि के शिक्षण पर जोर देने को कहा। विद्यालय की गतिविधियों में पी0टी0एम0 पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने किचन गार्डन के महत्व को समझाते हुए कहा कि विद्यालयों में किचन गार्डन विकसित किये जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि अंग्रजी एक अन्तर्राष्ट्रीय भाषा है, परन्तु हम अंगे्रजी के माध्यम से ही हम देश-विदेश में एक दूसरे से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं, अपनी मातृ भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा को अंगीकृत करते हुए बच्चों को प्राथमिक स्तर से ही शिखाये जाने की जरूरत है, जिसमें आप सब की अहम भूमिका होगी। 

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय लम्भुआ प्रथम का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं द्वारा अंग्रेजी भाषा में प्रस्तुतीकरण किया गया। उन्होंने बच्चों से पूंछा कि आप सब पढ़ लिख कर क्या बनना चाहते हैं, तो बच्चों ने बताया कि हम सब शिक्षक, डाक्टर आदि बनना चाहते हैं, जिसकी सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।