कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस

अयोध्या।शहर के मोहल्ला चेला छावनी की निवासी युवती की हत्या पर कांग्रेसी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार के निवास पहुंचकर मृतक आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना कर परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि कांग्रेस नेताओं ने उत्तर प्रदेश में निरंतर घट रही महिलाओं के साथ घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा इस तरह की घटनाएं हृदय को झकझोर कर रख देती हैं शासन प्रशासन लगातार घट रही ऐसी दुखदाई घटनाओं पर मौन रवैया अख्तियार किए हुए हैं अगर पूर्व में हुई इस तरह की घटनाओं पर दोषियों को कड़ा दंड दे दिया गया होता तो ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होती। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से उपरोक्त प्रकरण में पूरी निष्पक्षता से त्वरित जांच कराकर दोषियों को कड़ा से कड़ा दंड दिलाने की मांग की और पीड़ित परिजनों को तत्काल यथासंभव आर्थिक सहायता दिए जाने की भी मांग की। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक माधव प्रसाद पासी,अ.भा.कांग्रेस के सदस्य/पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा,एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,वेद कुमार सिंह कमल,उमेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।