कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन


गोंडा।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिर रहे कच्चे तेल के दाम का लाभ आम उपभोक्ताओं को दिलाने, बेरोजगारी, महंगाई, कम किए जाने के संबंध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार सोमवार को कचहरी प्रांगण में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अब्दुल रहमान घोसी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम बहुत कम हो चुके हैं, वास्तविकता यह है कि वर्तमान में कच्चे तेल की कीमत की गिरावट के हिसाब से डीजल- पेट्रोल कीमत 40 प्रति लीटर से नीचे आ जाना चाहिए जबकि भाजपा सरकार ने उल्टा पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर जनता की जेब काटने का कार्य किया है। अभी 15 दिन पहले सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडरों में प्रति सिलेंडर 150 की बढ़ोतरी कर दी थी। तेल के दाम कम कर दिए जाएं तो महंगाई भी कम हो जाएगी। ज्ञापन में नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने की व्यवस्था कराने, महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इस पर रोक लगाने, जिले में हुई ओलावृष्टि से हुई फसलों के नुकसान का आकलन करके किसानों को तत्काल मुआवजा दिलाने, बैंकों का बकाया चुकता न कर पाने के कारण किसानों द्वारा आए दिन आत्महत्या किए जा रहे हैं, इनका कर्जा माफ करने, बजाज कुंदरखी चीनी मिल द्वारा इस सत्र का भुगतान 15 दिन के अंदर किसानों को कराने आदि मांगें शामिल हैं।  इस अवसर पर पूर्व शहर अध्यक्ष अमरजीत सिंह, जैनुलाब्दीन खान, शिव कुमार दुबे, सुभाष पांडे, रामराज सिंह, शुक्ला प्रसाद शुक्ला, हरीश चंद्र श्रीवास्तव,  ज्ञानचंद श्रीवास्तव, उमेश, श्रीवास्तव, इरशाद हुसैन, प्रशांत श्रीवास्तव, इंद्रमणि शुक्ला, पाटेश्वरी प्रसाद शुक्ला, अनीश नाना, अरविंद सिंह, गगन श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह, मसीहउल हक, प्रद्युम्न शुक्ला, विवेकानंद शुक्ला, भगवती प्रसाद सोनी, वीके श्रीवास्तव, धर्मराज सिंह, जावेद मारूफ, जसवंत शुक्ला, एबादुर रहमान, राम बुझारत वर्मा, शिव प्रसाद मिश्रा, शकील अहमद शब्बू, सलीम शहजादा, शहजादे मेवाती, ओम प्रकाश सोनकर, बाबूराम, हेमंत तिवारी, इरफान अहमद, हरिराम वर्मा, आनंद कुमार गौतम,  छद्दन घोसी, रमाकांत, राम प्रसाद, कन्हैया लाल, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मोहम्मद शमी, शिव कुमार कोरी, रफी अहमद,  अजीबो शान अली, आतिफ हनीफ, राजेंद्र कनोजिया, अंबुज श्याम, इरफान रानी, इकबाल  घोसी आदि उपस्थित रहे।