सुलतानपुर।लाँकडाउन के चलते वैसे तो सड़क,गली,कूंचे सब सन्नाटे की गवाह बन गई हैं ।फिर यदाकदा कोई इक्का-दुक्का बाइक सवार अगर जरूरी काम से निकल पडा हैं तो पुलिस की नजर से बचना मुश्किल हैं ।ये नजारा रोडवेज बस स्टाप के पास का हैं जहा यातायात व बीट इंचार्ज चौकसी बनाए हुए हैं ।आनेवाले बाइक सवारों से कडी़ पूंछताछ के बाद आगे जाने दे रहें हैं ।
कडी़ पूंछताछ के बाद ही बढ़ पायेंगे आगे