सीतापुर।कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को मेजर ध्यानचन्द्र स्टेडियम सीतापुर में किया गया। प्रतियोगिता उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी के द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके उपरान्त उन्होंने ध्वजारोहण कर व मशाल प्रज्जवलित कर दो दिवसीय प्रतियोगिता के शुभारम्भ की औपचारिक घोषणा की। इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये कहा कि कार्यक्रमों अनुशासन, टीम भावना आदि का अद्भुत संयोग देखनें को मिला है। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों से यह स्पष्ट है कि जिन विद्यालयों के बच्चों ने यह कार्यक्रम प्रस्तुत किये है उनमें निश्चय ही पढ़ाई के साथ-साथ जीवन के अन्य आयामों को सशक्त बनाने वाले क्रियाकलाप खेलकूद के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वह बच्चें आते है जो इच्छिक होते हैं या उनकी पढ़ाई कहीं छूटी रहती है। उनके माता-पिता में इतना समर्थ नही होता है कि अपने बच्चों को पढ़ा-लिखा सकें तो ऐसी स्थिति में उन बच्चों को विद्यालय में लाकर उनको सारी सुविधाएं मुहैय्या कराकर शिक्षा दी जाती है। उन्होंने कहा कि आज जो कार्यक्रम हो रहा है उनके शारीरिक व्यायाम के लिये हो रहा है क्योंकि सर्वांगीण विकास में खूलकूद और अन्य कार्यक्रम सहयोग होते हैं।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन