मीरजापुर।मिर्जापुर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों व नगर सहित अनेक स्थानों पर अप मिश्रित खाद्य पदार्थों की चेकिंग के दौरान खाद्य औषधि प्रशासन विभाग द्वारा नगर क्षेत्र के मुकेरि बाजार स्थित खोवा मंडी से 4 स्थानों से खोआ का नमूना लिया गया । सीज किए गए खोवा के नमूनों को प्रयोगशाला में मिश्रण की मिलावटी जांच हेतु भेजा गया। खाद्य औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी अभय कुमार सिंह द्वारा वार्ता के दौरान बताया गया कि होली व अन्य पर्वों के मद्देनजर क्षेत्र में खाद्य अपमिश्रण करने वालों का रैकेट सक्रिय हो गया है , अतः खाद्य औषधि प्रशासन विभाग की ओर से जनहित में खाद्य पदार्थों में जांच विभाग द्वारा क्षेत्र में तेजी के साथ किया जा रहा है जांच के दौरान उक्त कार्रवाई की गई। जांच टीम में अभिहित अधिकारी अभय कुमार सिंह के साथ सुधीर कुमार राय, एस0के0 चौहान, वी0पी0 सिंह, आकाश कुमार व खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण मौजूद रहे।
खाद्य औषधि प्रशासन ने कई दुकानों से खोआ का लिया नमूना