खरीददारी में सोशल डिस्टेटिग दर किनार


जौनपुर।लाक डाउन के दौरान नागरिकों द्वारा मनमानी करने का सिलसिला तेज कर दिया गया है। सड़कों पर बाइक लेकर युवक सरपट भागते नजर आ रहे हैं तो घरों के बहार निकल भी गप्पबाजी करने से परहेज नहीं किया जा रहा है। बुधवार को लाकडाउन के में सुबह आठ बजे से राशन,सब्जी मण्डी व मेडिकल स्टोर पर ग्राहको को भारी भीड़ पड़ी। किराना की दुकानों पर हद हो गयी एक दूसरे से सटकर तमाम लोग खड़े रहे और दुकानदार भी मनमानी कीमत पर सामानों को बेचते रहे।  खरीदारी के चक्कर में सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल गये। पुलिस द्वारा बार समझाने के बाद भी लोग अपनी मनमानी करते  करते रहे। नगर के ओलन्दगंज,बाबाजी की गली में खरीददारों ने सामाजिक दूरी को दर किनार करते हुए कोरोना को भूलकर खरीददारी की । इसी प्रकार पालिटेकनिक चैराहे पर किराने की दुकान पर भीड़ रही। इसके बाद जगह जगह पुलिस ने बाइक सवारों को रोककर सख्ती से समझाना शुरू किया तो सड़कों पर भीड़ कम हुई। गयी है। सड़को पर फालतू निकलने वाले युवकों को पुलिस ने जब डण्डा  दिखाया तो भागते नजर आये सभी को  अब से घर से न निकलने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।
फोटो 04,05, जेएनपी।नगर के ओलन्दगंज और पालिटेकनिक चैराहे पर दुकानों पर लगी भीड़।