कोरोना वायरस को लेकर मास्क पहनकर चिकित्सकों ने किया मरीजों का इलाज


सिधौली (सीतापुर) -कोरोना वायरस को सीएसची सिधौली में डाक्टर से लेकर कर्मचारी तक सतर्क नजर आए मरीजों का इलाज करते समय मरीजों व तीमारदारों को कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। बुधवार को सिधौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की भारी भीड़ रही। पंजीकरण काउंटर पर मरीजों को लम्बी लाइन रही। भारत सहित कई देश   लगभग 123 देश इस खतरनाक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है। केंद्र सरकार प्रदेश सरकार द्वारा काफी बड़े स्तर पर इस वायरस से बचने के उपाय किये जा रहे। भारत में लगभग 147 लोगों कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके। जिनमें तीन  मरीजों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में भी लगभग 13 मामले प्रकाश में आ चुके है। स्वस्थ्य विभाग सहित कई विभाग इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए तैयार है और अपने स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर उसे रोकने के प्रयास कर रहे हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. आरके वर्मा कहते है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जरूरी उपाय किये जा रहे है। अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को जागरूक किया जा है। अस्पताल परिसर में स्वक्षता के तरीके अपनाए जा रहे है। ईओ सर्वेश शुक्ल कहते है कि नगर मे अभियान चला कर फागिंग करवाई जा रही है। नालियों में दवा का छिड़काव करवाया गया। जागरूकता बैनर लगवा कर लोगों को नियमित हाथों की सफाई करने मास्क का इस्तेमाल करने व भीड़भाड़  वाले इलाके में न जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं प्रदेश सरकार के स्पस्ट निर्देशों का उलंघन करते हुए कस्बे  के शॉपिंग मॉल दिखे योगी सरकार द्वारा सभी विद्यालयों सिनेमाघरों सहित शापिंग मॉल बन्द किये जाने के निर्देश मंगलवार को जारी कर दिए थे। लेकिन बुधवार को कस्बे के हाइवे स्थित वीमार्ट व ट्रेंड्स शापिंग माल खुले रहे। ट्रेंडस के मैनेजिंग कमेटी के सुजीत कुमार ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की लिखित सूचना प्राप्त नहीं हुई है और न ही किसी अधिकारी द्वारा शापिंग माल बन्द करने के निर्देश मिले हैं। तहसीलदार मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि आदेश मिलते ही बन्द करवाये जाएंगे शॉपिग माल।