कोरोना वायरस रोकने के लिये प्रशासनिक अधिकारियों व चिकित्सा विभाग ने की बैठक


जालौन/उरई। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर एसीएमओ ने नगर के प्रशासनिक अधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक कर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रणनीति बनाई। आशा बहुओं को गांव में बाहर से आए लोगों की सूचना देने के निर्देश दिए। साथ ही सीएचसी में एक एंटी कोरोना एंबुलेंस भी खड़ी कराई गई।
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरी दुनिया लगभग थम सी गई है। वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उपाय अपनाए जा रहे है। इसी क्रम में एसीएमओ डाॅ. सत्य प्रकाश ने एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, तहसीलदार बलराम गुप्ता, सीओ सुबोध गौतम, सीएचसी प्रभारी डाॅ. मुकेश राजपूत के साथ ही चिकित्सा स्टाॅफ व आशा बहुओं के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि गांवों में लोगों को समझाएं कि कोरोना से सावधानी ही बचाव है। एक दूसरे से मिलने पर कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें। अपने हाथों को बार बार साबुन से धोएं। आवश्यकता न होने पर घरों से बाहर न निकलें। आशा बहुओं को निर्देश दिए कि गांव में बाहर से आए हुए लोगों की सूची बनाकर दें। हालत गंभीर होने पर हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें। इसके अलावा सीएचसी में एंटी कोरोना एंबुलेंस भी खड़ी कराई गई है। ताकि संदिग्ध व्यक्तियों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए भेजा जा सके।