कोतवाली प्रभारी ने लोहपीटा समुदाय के लोगों को वितरण किये लंच पैकेट


जालौन/उरई। कोतवाली प्रभारी ने नगर में लोहापीटा समुदाय के लोगों को लंच पैकेट का वितरण किया। लाॅक डाउन की स्थिति में लंच पैकेट पाकर गरीबों के चेहरे खिले।
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में सभी अपना योगदान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने 14 अप्रैल तक पूरे देश को लाॅक डाउन किया है। लाॅक डाउन की वजह से कोई भूखा न रहे। इसके लिए लोग आगे आ रहे हैं।  कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने समाजसेवियों के सहयोग से नगर में लोहापीटा समुदाय के लोगों को गुरूवार को लंच पैकेटों का वितरण किया। लंच पैकेट पाकर गरीबों के चेहरे खिले नजर आए।