कुड़वार थाना परिसर में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक--

सुलतानपुर।मित्रों होली का त्यौहार सभी लोग मिलजुल कर मनाइए।और एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए शांति व आपसी सौहार्द का परिचय दें।_

_मीटिंग में मौजूद लोगों से अपील करते हुए आज यहां थाना कुड़वार परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष कुड़वार अरविन्द पाण्डेय ने बात कही, होली के त्यौहार को देखते हुए थानाध्यक्ष ने थाना परिसर की साफ सफाई करवा कर एक बार फिर कुड़वार थानें को एक आदर्श थाना व सुसज्जित करवाने का किया जा रहा है। स्वच्छता की अनूठी पहल थाना कुड़वार के परिसर में देखने को मिली।परिसर में आयोजित होली के पर्व के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक में बड़ी संख्या में थाना क्षेत्र के सभी सम्मानित ब्यक्ति शामिल हुए। पीस कमेटी को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष अरविन्द  पाण्डेय ने कहा कि इस बैठक में उपस्थित सभी लोग पीस कमेटी के सदस्य है।सभी का यह दायित्व बनता है कि वह अपने गांव कस्बे गली कूचे में होली के पर्व को उति उत्साह पूर्वक मनाएं, और शांति के साथ होली का पावन पर्व संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पिछले कुछ दिनों से बेहद संवेदनशील रहा है।_

_दिन-रात पुलिसकर्मियों की मेहनत से कानून व्यवस्था कायम की गई है. जिसमें क्षेत्र के नागरिकों का भरपूर सहयोग मिला है।यही सहयोग हमें आगे भी मिलता रहे।आप लोगों से यही कामना है।उन्होंने कहा कि हमारी एक छोटी सी गलती से कुड़वार क्षेत्र का नाम बदनामी के पन्नों में लिखा जाए। इस को बचाने के लिए संभ्रांत व्यक्ति क्षेत्र के समस्त नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी है, इसमें आप लोग आगे आकर पुलिस का सहयोग करें, उपस्थित लोगों से बात करते हुए एस डी एम सदर राम जी लाल ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अराजकता व उन्माद फैलाने का काम कर रहा है तो उसे समझाने का प्रयत्न करें, यदि वह नहीं मानता है तो आप सभी को अपने अपने क्षेत्र के जिम्मेदार सम्मानित होने के नाते स्थानीय पुलिस को सूचित कर अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।_ _थानाध्यक्ष अरविन्द  पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्र में होली के पावन पर्व पर कोई भी अराजक तत्व अगर शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो उससे कुड़वार पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ शक्ति के साथ निपटने को तैयार है।_