लूटे हुये आभूषण सहित पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार


फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने वाहनों में सवारियों को बैठाकर उनसे लूटपाट करने के तीन आरोपियों को सोमवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जवकि दो लुटेरे भागने में सफल हो गये। पुलिस ने इनके कब्जे से सोने के आभूषण, एक मोटर साईकिल व तमंचा आदि बरामद किया है। लुटेरों ने कई घटनाओं का इकवाल भी किया है।
एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने सोमवार को वार्ता कर जानकारी देते हुये बताया कि कुछ दिन पूर्व थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत एक दम्पति से बैगनार गाड़ी में बैठाकर लूट हुई थी। इस दम्पति को लूट करने के बाद थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत गाड़ी से उतार दिया गया और लुटेरे फरार हो गये थे। थाना प्रभारी नीरज कुमार मिश्रा व क्राइम ब्रांच प्रभारी कुलदीप सिंह चैहान ने सोमवार को जलेसर रोड़ स्थित षनिदेव मंदिर के पास से मुठभेड़ के दौरान तीन लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक मोटर साईकिल, दो तमंचा, चार अंगूठी, एक करधनी, एक जोड़ी पायल, एक मंगलसूत्र बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गये लुटेरों के नाम जनपद मैनपुरी के थाना करहल कैरावली अजय पुत्र करन सिंह व अनुज उर्फ अनूप पुत्र घनष्याम व जनपद मैनपुरी के नगला भूपाल निवासी षिवम पुत्र ष्याम लाल बताये है। पुलिस ने इनके फरार लुटेरों के नाम राहुल पुत्र गोरे लाल करहल मैनपुरी व अनूप पुत्र विधाराम ग्राम कंजाहार मैनपुरी बताये है। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गये लुटेरों का आपराधिक इतिहास है।