महानिदेशक स्वास्थ्य ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण


अयोध्या। सूबे के महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. आर. केश ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद मास्क को लेकर भ्रम फैल गया है सभी के लिए मास्क की कोई जरूरत नहीं है। यह केवल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज, उसके तीमारदार और उपचार में लगे मेडिकल स्टाफ के लिए ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि का वायरस खांसी और ठीक के जरिए फैलता है। बचाव के लिए आवश्यक है कि संक्रमित से एक-डेढ़ मीटर की दूरी रखी जाय और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
रविवार की सुबह डाक्टर केश जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने जिला अस्पताल में 2 साल से ज्यादा समय से सीटी स्कैन मशीन खराब होने की जानकारी से इनकार किया हो प्रकरण को दिखवाने की बात कही। साथ ही जिला अस्पताल प्रशासन को गंभीरता देखते हुए कोरोना वार्ड को पूरी तरह आइसोलेट करने का निर्देश दिया।इसके पूर्व महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी, ओपीडी इमरजेंसी,ईएनटी तथा अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। जिला अस्पताल के अधिकारियों से अस्पताल में मौजूद स्वास्थ सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. घनश्याम सिंह,जिला अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. नानक शरण, प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ अयोध्या इकाई के जिलाध्यक्ष डा. राम किशोर राय, डा. एके वर्मा, डा. आशीष श्रीवास्तव, डा. धर्मेंद्र राव, डा. अतुल सिंह मौजूद रहे।