मेला का उद्ड्ढघाटन करते जिलाधिकारी।


मिश्रिख (सीतापुर)।परंपरागत रूप से हर वर्ष फाल्गुन मांस में महर्षि दधीच स्मृति में होने वाला धार्मिक 84 कोसीय होली परिक्रमा जनपद और गैर जनपद के 10 बाहरी पड़ावों का भ्रमण और रैन बसेरा करता हुआ महर्षि दधीच की पौराणिक तपो भूमि के नाम से सुविख्यात यहां नगर की पावन धरती पर आ गया है। मेला अध्यक्ष एवं जनपद के जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने तीर्थ पुरोहित राहुल शर्मा द्वारा किए जाने वाले वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ही ढोल नगाड़ों की हर्ष ध्वनि व आतिशबाजी के बीच मेला द्वार का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस धार्मिक परिक्रमा में शामिल संतों, महंतों के साथ ही लाखों की संख्या में संत महंत शामिल रहे। वर्तमान समय में परिक्रमार्थियों का यहां उमड़ा हुजूम और नगर सहित इर्द.गिर्द साधू.संतों के लगे पंडाल तथा खेमों में निरंतर होता भजन और उपदेश यहां की पावन धरती पर धर्म का प्रचार कर रही है। जिलाधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन करने के उपरांत जिलाधिकारी नगर पालिका परिषद पहुंचे और सभागार में संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा इस धार्मिक मेले में श्रद्धालुओं और संत महंतों को किसी भी प्रकार की कोई  कठिनाई न होने पाए। इस बात का आप लोग विशेष ध्यान रखें। मेला उद्घाटन के समय उपजिलाधिकारी राजीव पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी पुलिस अभय प्रताप मल्ल, तहसीलदार चंद्रकांत त्रिपाठी, नायब तहसीलदार, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा सरला देवी, अधिशासी अधिकारी आरपी सिंह उपस्थित रहे। मेला प्रशासन द्वारा किसी को सूचना न देने के कारण क्षेत्र के गणमान्य  व सामाज सेवी व्यक्ति उद्घाटन में शामिल नहीं सके।