सुल्तानपुर।अपने पहले कार्यक्रम के दौरान जिले की सांसद मेनका गांधी अफीम कोठी पहुंची, जहां उन्होंने रॉयल फिजियो थिरेपी सेंटर का उद्घाटन किया ।डॉक्टर वत्सल उपाध्याय ने बताया कि अत्याधुनिक मशीन लखनऊ में है और दूसरी सुल्तानपुर में है।यहां पहुंचकर हर तरीके के सर्वाइकल पीड़ित समुचित लाभ उठा सकते हैं ।इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सांसद मेनका गांधी ने कहा *सांसद का कार्यालय सिर्फ मेरा ही नहीं ,भाजपा के जनप्रतिनिधियों का भी है ।वहां बैठिए और जनता की समस्याओं से रूबरू होकर उनका निस्तारण कराइये* इस मौके पर किरन उपाध्याय,इंद्रदेव उपाध्याय ,मनोज नीरज, विवेक सिंह ,करतार केशव, रवि बाबू ,पूर्व चेयरमैन प्रवीण कुमार अग्रवाल ,प्रदीप उपाध्याय समेत सैकड़ों रहे।इस दौरान गली में पहुँचा काफिला जाम में भी फसा रहा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए नगर कोतवाली पुलिस मुस्तैद रही
मेनका गांधी ने किया फिजियोथिरेपी सेंटर का उद्घाटन