पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते एसडीएम बिसवां।


रेउसा (सीतापुर)।  थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें रेउसा थाना क्षेत्र के गांवों में होली के मौके पर होने वाले विवादों की जानकारी की गई। जिमसें बरौली गाँव और बनियन पुरवा गाँव मे होली जलाने के स्थान पर विवाद की बात बताई गई जिसको समय रहते निपटाने की बात कही गई। उपजिलाधिकारी बिसवाँ सुरेश कुमार, क्षेत्राधिकारी समर बहादुर व थानाध्यक्ष नोवेन्द्र सिंह सिरोही ने होली के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के लिये क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर शांति बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की। उपजिलाधिकारी ने कहा कि होली में सभी की भावनाओं का ध्यान रखा जाना चाहिये महिलाओं का सम्मान करें हुल्लड़बाजी में अश्लीलता न करें। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरिशंकर पाठक, विजय मिश्रा, प्रवीण कुमार, अजय दुबे सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों में प्रमुख रूप से राजकिशोर शुक्ला, राजू अवस्थी, उपेंद्र बाजपेई, शिव नारायण अवस्थी, अखिलेश मिश्र, कृष्णानन्द अवस्थी, पंकज सिंह, संजय सिंह, पल्लन सिंह, कमलेश मिश्र, अहिदुल, सुरेश प्रधान, समसुद्दीन, बुद्धा पोरवाल, पुतान, संतोष, गोकुलानंद आदि मौजूद रहे।