फरार कारोबारी की तलाश मैं ताबड़तोड़ दबिशें, विदेश भागने की आशंका   

कानपुर।असोम की मॉडल से रेप के प्रयास के मामले मैं फरार कारोबारी के विदेश भागने की आशंका के कारण लुक आउट नोटिस जारी कराया जाएगा। एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि फरार कारोबारी अमित अग्रवाल के विदेश भागने की आशंका के कारण लुक आउट नोटिस जारी कराया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नोटिस लखनऊ,बनारस,दिल्ली आदि एयरपोर्ट को भेजा जाएगा, ताकि अगर अमित वहां पहुंचे तो पकड़ लिया जाए। इसके साथ ही पीडि़ता के बयान के आधार पर मुकदमे में अपहरण की धारा बढ़ाई जाएगी। एसपी के मुताबिक पीडि़ता ने बताया था कि कारोबारी उसकी मर्जी के खिलाफ वाटर पार्क से बंगले पर लाए थे।  

असोम की मॉडल ने बीते रविवार की रात कमिश्नर आवास के पास स्थित एक बंगले में दुष्कर्म का प्रयास होने की रिपोर्ट लिखाई थी। मुख्य आरोपित कारोबारी अमित अग्रवाल है, जो फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है। इनके साथ ही पीडि़त ने बंगले के मालिक व बिल्डर समीर अग्र्रवाल, उनके चालक मनोज पांडेय,यहां पूल पार्टी में बुलाने वाले इवेंट मैनेजर सक्षम साहू व उसके दोस्त शुभम के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस ने जांच के बाद कपड़ा कारोबारी मो. इकबाल को भी आरोपित बनाया और समीर,सक्षम,मनोज के साथ  मो. इकबाल को भी भी जेल भेजा। 

एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि युवती के अनुरोध पर उसे मां के साथ लखनऊ से गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट से भेजा गया है। जरूरत पड़ी तो फिर बुलाया जाएगा। मुख्य आरोपित की तलाश मैं पुलिस टीमें दबिशें दे रही है

Popular posts