कानपुर।नजीराबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान फर्जी पुलिस बनकर लूटपाट करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी ने गुरूवार को बताया कि देर रात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी जिसमें पुलिस का लोगो लगा हुआ था और काली फिल्म चढ़ी हुई थी। इस दौरान गाड़ी को रोका और जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने सही उत्तर नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो पता चला कि तीनों शातिर पुलिस अधिकारी बनकर लोगों के साथ लूटपाट करते हैं। उनकी गाड़ी से फर्जी पुलिस स्पेशल अधिकारी उत्तर प्रदेश लिखी हुई नेम प्लेट,फर्जी पहचान पत्र, एक तमंचा, एक अधिया और एक देशी तमंचा के साथ छह कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी सुधीर सिंह, राज सिंह और संजीव है जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया है।