पुलिस ने दोनों पक्षों को कागजों सहित किया तलब


फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर पुलिस चैकी के अन्तर्गत सेक्टर नम्बर चार में निवासी कर रहे दबंगों ने मध्यम वर्गीय एवं निर्धन लोगों का रहना दूभर कर दिया है लेकिन चैकी इंचार्ज का इस ओर कोई ध्यान नही है। रविवार को एक समाजसेवी कहने वाली एक महिला ने एक मकान पर अबैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला षांत कराते हुये दोनों पक्षों को कागज सहित थाने में बुलाया है।
मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर चैकी से जुड़ा है। आरोप है कि रविवार को अपने को समाज सेवी कहने वाली एक महिला सेक्टर नम्बर चार में ही निवास करने वाले सतीष चन्द्र षर्मा नाम के व्यक्ति के मकान पर कब्जा करने पहुंच गयी जव इस बात की भनक मकान स्वामी को हुई तो वह सन्न रह गये और उन्होंने तत्काल इसका विरोध करते हुये सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को षांत किया। इस सम्बंध में थाना दक्षिण प्रभारी ने बताया कि मकान पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों को कागजों सहित थाने बुलाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सुहाग नगर चैकी के अन्तर्गत आये दिन झगड़े व अनेकों प्रकार की घटनायें घटित होती रहती है पीड़ित के चैकी पर पहुंचते ही भीड़ का जमावड़ा देखा जाता है। जव चैकी इंचार्ज से मामले के बारे में जानकारी की जाती है तो वह सही जानकारी देने से कतराते है और मामूली झगड़े की बात कहकर दलालों के माध्यम से मामले को रफा दफा कर देते है।