राष्ट्रगान के साथ पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का दूसरा सत्र समाप्त


कर्नलगंज, गोंडा। राष्ट्रगान व पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरण होने के साथ-साथ निष्ठा प्रशिक्षण का दूसरा चरण समाप्त हुआ। करनैलगंज ब्लाक संसाधन केंद्र पर देर शाम प्रशिक्षण समाप्ति के बाद प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन रहे। कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में शिक्षा व्यवस्था बेपटरी हो गई थी। जो एक बार फिर पटरी पर आने लगी है। इसके लिए उन्होंने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा व्यवस्था में सुधार आज के शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने इस व्यवस्था से और बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाने की अपील की। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि निष्ठा प्रशिक्षण निश्चित ही शिक्षकों को निष्ठावान बनाती है और इस निष्ठा को बच्चों में उतारना उस निष्ठावान शिक्षक की जिम्मेदारी है। इस मौके पर उन्होंने सभी शिक्षकों को शपथ भी दिलाई। इस समारोह को शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष दिनेश सिंह, प्रशिक्षक नागेंद्र मणि त्रिपाठी, मनोज कुमार पांडेय, श्याम नारायण पांडेय ने संबोधित किय।उसके बाद मुख्य अतिथि शमीम अच्छन, खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह, शिवानन्द जायसवाल ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। शिवानन्द जायसवाल ने चेयरमैन शमीम अच्छन को पौध भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर बालक राम त्रिपाठी, काली प्रसाद यादव, सत्य प्रकाश सिंह, मोहम्मद सईद, अरुण कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, तेज बहादुर सिंह, दीपक श्रीवास्तव, रामचंद्र, मोहम्मद इदरीश, राजकुमार शुक्ला, सुरेश चंद्र शुक्ला, शैलेंद्र पाल सहित तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।