दुद्धी/सोनभद्र।भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना और रोवर्स रेंजर्स के बैनर तले कोरोना वायरस जागरूकता अभियान चलाया गया। प्राचार्य डॉक्टर नीलांजन मजूमदार के संरक्षण में समस्त प्राध्यापक और कर्मचारीगण ने महाविद्यालय परिसर में सैनेटाइजर का छिड़काव कराया। जागरूकता के तहत ही कोरोना वायरस की नियंत्रण वह बचाव हेतु एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें विज्ञान विभाग के वक्ता हरिओम वर्मा ने इस वायरस के फैलने के विभिन्न चरण पर विस्तार से प्रकाश डाला। मिथलेश कुमार गौतम ने प्रतिरोधक क्षमता के बारे में विस्तृत चर्चा किया।प्राचार्य इससे संबंधित विभिन्न भ्रांतियों को उजागर करते हुए लोगों से अपील किया कि स्वयं जागरूक रहिए और लोगों को भी जागरूक करें साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए नियमो को ही माने।
इस अवसर पर डॉ रामजीत यादव,डॉ रामसेवक यादव ,डॉ राकेश कनौजिया, डॉ विवेकानंद ,डॉ प्रभात कुमार पांडे, जगजीत सिंह ,हरिओम वर्मा ,मिथलेश गौतम,आरजू सिंह सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।उक्त जानकारी कॉलेज की मीडिया प्रभारी आरजू सिंह ने दी।
रेंजर्स ने कोरोना वायरस को लेकर चलाया अभियान